आगरा: तीन तलाक का एक और मामला आया सामने, महिला ने की एसएसपी से शिकायत

2020-02-12 8

आगरा के मंडी क्षेत्र की कटरा नील की रहने वाली समीरा का निकाह 2018 को लोहा मंडी के रहने वाले आसिफ के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीनों बाद ही समीरा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके बाद समीरा के परिजनों ने दहेज अधिनियम के तहत महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद समीरा का पति आसिफ लगातार समीरा और उसके परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था, समीरा के मुताबिक 8 फरवरी को आसिफ और उसके भाई ने समीरा के घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। इस मामले की शिकायत समीरा ने थाना नाई की मंडी में की, जहां अब तक पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। न्याय की आस लगाए समीरा एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने कार्रवाई के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।

Videos similaires