शामली: दुल्हन ने शादीशुदा प्रेमी को बारात लाने से किया इनकार

2020-02-11 2

शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर की युवती ने गढ़ीपुख्ता थाने के गांव गढ़ी अब्दुल्ला के युवक से जनवरी में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद 11 फरवरी को युवती की बारात आनी थी। शादी के कार्ड छप गए थे, लेकिन चार दिन पहले ही युवती को पता लगा कि उसका पति शादीशुदा है। पता लगते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, साथ ही आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। झिंझाना क्षेत्र के गांव जैनपुर निवासी युवती ने बीती 27 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने उससे यह बात छिपाई थी कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी  एक बच्ची भी है। कोर्ट मैरिज के बाद परिजनों की रजामंदी से दोनों ने रीति रिवाज से शादी करने का भी फैसला किया, क्योंकि कोर्ट मैरिज का परिजनों को पता नहीं था। 11 फरवरी को युवती की बारात आनी थी, सारी तैयारियां हो चुकी थीं। चार दिन पूर्व 7 फरवरी को युवती को पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है। यह जानकारी भी उसे तब हुई जब उसके प्रेमी की पहली पत्नी ने थाने में तहरीर दी कि उसका पति उसे बिना बताए दूसरी शादी कर रहा है। इसकी जानकारी होते ही युवती ने भी आरोपी प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया। शादी की तमाम तैयारियां धरी रह गई। इतना ही नहीं युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। मामले में इंस्पेक्टर पीके सिंह का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires