तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

2020-02-11 40

अयोध्या जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई लूट का एसएसपी आशीष तिवारी ने खोला राज।तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार लूट के ₹55500 , दो तमंचा,  चार जिंदा कारतूस,  एक बाइक बरामद।  तीनों लूट में 1 लाख 43 हज़ार 100 रुपये की हुई थी लूट। ।पूराकलंदर, इनायतनगर, कुमारगंज, खंडासा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी। सरगना समेत तीन लुटेरे अभी भी फरार।थाना इनायतनगर क्षेत्र में 6600 रुपए कुमारगंज थाना क्षेत्र में 40000 व पूराकलन्दर क्षेत्र में 96500 रुपये की हुई थी लूट। पकड़े गए शातिर लुटेरों पर पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे। यशस्वी आशीष तिवारी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹20000 नगद पुरस्कार से किया पुरस्कृत।

Videos similaires