मैनपुरी जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में कहा कि आपरेशन शिकंजा के दौरान पुलिस के द्वारा 48 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें 16 बारंटी भी है। जिनके खिलाफ न्यायालय से गैर जामनती वारंट जारी हुए थें। अभियुक्तो की गिरफ्तारी के मामले में बेवर थाने ने बाजी मारी है। बेवर पुलिस के द्वारा सबसे ज्यादा गिरफ्तारी की गई है। दूसरे स्थान पर थाना घिरोर रहा है। एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपराधियों व गैर कानूनी कार्यो में लिप्त लोगो को पुलिस चैन से नही रहने देगी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए मैनपुरी पुलिस लगातार सक्रिय है। अपराधियों की जगह अब जेल में होगी।