मंगलवार को कैराना नगर के सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल कैराना (शामली) में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में रजत वर्मा, शिवचरण, जयप्रकाश गर्ग, कृष्णपाल, अमित कुमार, शक्ति सिंह एडवोकेट,गजे सिंह जी रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जल चक्र, किडनी, सौर परिवार, एसी टू डीसी कन्वर्ट, पवन चक्की, कम्युनिकेशन, मानव उत्सर्जन तंत्र आदि के मॉडल बनाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह जी ने निर्णायक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपांशु सैनी, भावना मित्तल, राकेश कुमार, राजमल सिंह राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।