बाराबंकी -चेकअप करने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम

2020-02-11 4

बाराबंकी में निशुल्क चेकअप कर रहे स्वस्थ के साथ पाए स्वस्थ रहने के उपाय इसी सोच के साथ लखनऊ के अलीगंज के होपवेल हॉस्पिटल ने देव के ग्राम सिदवाही में 9 फरवरी दिनांक रविवार को निशुल्क विशाल परामर्श का आयोजन किया।जहां पर गांव के अधिकांश लोग फ्री चेकअप कराने आये ।इस फ्री चेकअप में शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डायबिटीज,छाती रोग एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की बड़ी मजबूत टीम थी।पूरी टीम ने मिल के गांव के अधिकांश लोगों का चेकअप करके फ्री मों दवा बांटी।साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए जिससे वो स्वस्थ रह सके,बच्चों को हाथ धुलकर खाना खाने,महिलां को गर्भावस्था के समय बरतने वाली सावधानी साथ ही विभिन्न तरह के टीके,चेकअप की सलाह थी। वही बूढ़ेे लोगों के लिए इस अवस्था में होने वाले रोगों को सावधान ,उसके उपाय भी बताए वही किशोरियों को मासिक स्राव के समय विभिन्न तरह की साफ-सफाई इत्यादि की जानकारी दी।वही इस फ्री चेकअप से गांव के अधिकांश लोगों की परेशानी हल हो गई वो बहुत खुश भी हुए।इस कैंप का आयोजन हाजी कदीर अहमद सिद्दीकी थे जिसमें कुल 1200 से अधिक मरीजों ने यहां पर जांच कराकर मुफ्त दवा पायी।

Videos similaires