डांस से तनाव दूर कर रहे कोरोनावायरस के मरीज

2020-02-11 1,012

हेल्थ डेस्क. चीन में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा एक हजार पार हो चुका है। दुनियाभर में मरीजों को बचाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन वायरस के गढ़ वुहान में मरीजों ने तनाव को दूर करने के लिए नया तरीका ढूंढा है। हॉस्पिटल में ही मरीज एक-दूसरे को डांस करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि संक्रमण के डर से पनपा तनाव कम किया जा सके। 





मरीजों में बीमारी से लड़ने का उत्साह



मेकशिफ्ट हॉस्पिटल में ऐसे लोगों को रखा गया है जिनमें कोरोनावायरस के संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे ही एक हॉस्पिटल का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मरीज डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सकारात्मक सोच के साथ मरीज बीमारी से लड़ते नजर आ रहे हैं।





नर्स ताइची करते नजर आईं



डांस ग्रुप में शामिल एक महिला मरीज कहती है कि डांस से बेहतर महसूस कर रहे हैं यह बीमारी से उबरने में मदद करेगा। हॉस्पिटल से जुड़े दूसरे वीडियो में नर्स भी मरीजों के बीच में ताइची करती नजर आ रही हैं। ताइची चीनी का मार्शल आर्ट है जिसमें हर मूवमेंट काफी स्लो होता है।

Videos similaires