हरदोई -एक तरफ सरकार बच्चो को पढ़ने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रही।निःशुल्क पढ़ाई, फ्री खाना, फ्री कपड़े,फ्री जूते मोजे दे रही।वही बालश्रम को लेकर श्रम विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो कर सामने आई है। आये दिन किसी न किसी बाल मजूदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिर भी विभागीय अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंग रही। इससे साफ प्रतीत हो रहा कि कही न कही विभागीय अधिकारीयों की मिली भगत से इस बाल श्रम को बढ़ावा मिल रहा हक़ी।ये मामला है शादियों में चलने वाली रोड लाइट बच्चो के द्वारा उठवाए जाने का है। इसी के साथ तमाम निजी जगहों पर नाबालिक बच्चे काम करते नज़र आरहे हैं। मामला सिर्फ शादी बरातों तक ही सीमित नहीं रह जिले भर में चलने वाले होटल ढाबा, ईट भट्ठों पर सैकड़ों की तादात में मासूम बच्चे कार्य करते नजर आते है। फिर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए कागजो पर खानापूर्ति करते नजर आ रहे है। चंद पैसो के लालच में मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसमे उनके अभिभावक की भी लापरवाही उजागर हो रही है। जो अपने बच्चो को स्कूल न भेज कर बाल श्रम करवाते नजर आ रहे।