burhanpur-bride-barat-for-give-wedding-invitation-to-nri-groom
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार एक अनोखी बारात निकली, जिसमें दूल्हन घोड़ी पर सवार होकर एनआरआई दूल्हे को शादी का न्योता देने पहुंची।
बता दें कि बुरहानपुर की अंशुता मुंशी की 12 फरवरी को नेपा नगर निवासी अपेक्षित शाह के साथ हो रही है। स्थानीय सामाजिक परम्परा के मुताबिक शादी से एक दिन पहले दुल्हन अंशुता घोड़ी पर सवार हुई और गाजे-बाजे से विवाह मंडप पहुंची। दुल्हन की यह बारात शनि मंदिर के पास से शुरू हुई और फव्वारा चौक, कमल टॉकीज, पांडुमल चौराहा होते हुए नागरवाड़ी पहुंची। दूल्हा अपेक्षित शाह अमेरिका में ऐपल कंपनी में इंजीनियर है।