जीत के बाद केजरीवाल बोले-आई लव यू दिल्ली

2020-02-11 3

आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा- 'दिल्लीवालो! गजब कर दिया आपने। ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है, जिसने मुझे अपना बेटा मानकर हमें जबरदस्त समर्थन दिया। ये उन परिवारों की जीत है, जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है, जिनके लोगों का दिल्ली में अस्पतालों में अच्छा इलाज होने लगा है। दिल्ली के लोगों ने आज देश में एक नई राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति है।' केजरीवाल जब पार्टी मुख्यालय में पहली बार कार्यकर्ताओं के सामने आए, तब उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नहीं थे।