सुल्तानपुर: सीएम के हेलीकाप्टर से उड़ी धूल, SDM ने रूमाल से साफ किया मंच

2020-02-11 6

यूपी में अधिकारियों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर बुरी तरह दहशत है। इस कारण किसी भी मौके पर अधिकारी कोई चूक कर बड़ी कार्यवाही का दंश अपने सिर लेना नही चाहते। मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के हलियापुर में ऐसा ही दृष्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर से उड़ी धूल उस स्थान पर जा बैठी जहां कुछ पल के बाद मुख्यमंत्री को बैठना था। फिर क्या था एसडीएम ने अपनी जेब से सफेद रूमाल निकाला और सफाई में जुट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले के हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके आगमन पर प्रशानिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद था। डीएम सी. इंदुमति और एसपी शिवहरि मीणा के साथ सभी प्रशानिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी चौकन्ने थे। वाराणसी से पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री तय समय के अनुसार सुल्तानपुर पहुंचे। यहां हलियापुर में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस वे की जहां समीक्षा करने वाले थे उससे कुछ दूरी पर उनका हेलीपैड बनाया गया था। उनका हेलीकाप्टर जब लैंड किया तो जमकर धूल उड़ी, हेलीपैड के पास खड़े बीजेपी नेता, अधिकारी और मीडिया कर्मी सभी धूल में नहा उठे। इतना ही नही धूल का गुबार हेलीपैड से कुछ दूरी पर बने उस स्थल तक भी पहुंच गया जहां थोड़े समय के बाद मुख्यमंत्री को बैठना था। वीवीआईपी ड्यूटी में लगे रामजी लाल एसडीएम सदर रामजी लाल को इसकी खबर मिली तो उनके होश उड़ गए। बुरी तरह धूल में शराबोर एसडीएम ने अपने को साफ करने के बजाए जेब से सफेद रूमाल निकाला। फिर मेज बोतल सबको रगड़ रगड़ कर साफ किया। तब कहीं जाकर उनके जान में जान आई।

Free Traffic Exchange

Videos similaires