लाइनमैन की लापरवाही, करंट लगने से गई बेजुबान की जान

2020-02-11 7

मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील के चंदवासा में लाइनमैन की लापरवाही के कारण बेजुबान की जान चली गई। दरअसल इलाके में ट्रांसफार्मर के नीचे बिजली के तार लटके पड़े थे, कई बार ग्रामीणों ने लाइनमैन नारायण गुर्जर को समस्या बताई। लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं की गई और खामियाजा एक गाय को भुगतना पड़ा। दरअसल चंदवासा के ट्रांसफार्मर के पास करंट लगने से गाय 3 घंटे तड़पने के बाद मर गई। ग्रामीणों के अनुसार ट्रांसफार्मर की केबल करीब 6 महीने से खराब है जो जमीन के नीचे गिरी हुई थी जिसके बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका था लेकिन इस लापरवाही के कारण गाय को करंट लग गया और उसकी मौतहो गई। हालांकि इससे पहले भी इन केबलों की वजह से नई आबादी में कई बार बल्ब, टीवी फूटने के हादसे हो चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के लाइनमैन नारायण गुर्जर द्वारा इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया। जब हादसा हो गया तो सीख लेते हुए तुरंत केबल को सही किया गया।

Videos similaires