हरदोई: रस्सियों से बंधा इंसान जादू से कैसे हुआ अलग, देखिए वीडियो

2020-02-11 1

हरदोई की नुमाइश मैदान में वैसे तमाम दुकाने लगी हुई हैं, लेकिन उन्ही दुकानों में मैजिक जादू लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। मैजिक जादू कलाकार उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले हैं जो अपने जादू के माध्यम से लोगों को लुभा रहे हैं। जादूगर ने बताया कि जादू लोगों का भ्रम है। जादूगर ने अपने आप को रस्सियों से जकड़ा और अपने सहयोगियों से उन रस्सियों को खींचने के लिए कहा, जैसे ही रस्सियां खींची जाती है। जादूगर अलग हो जाता है। आप भी देखिए जादूगर का जादू।

Videos similaires