मंदसौरः भीलवाड़ा बस दुर्घटना में घायलों को मिलेगी सरकार से आर्थिक सहायता

2020-02-11 4

बीती रात भीलवाड़ा के पास वाहन दुर्घटना में घायलों व मृतकों के परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दुर्घटना में शामिल सभी परिवार वालों को प्रशासन के द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु और 6 लोग घायल हुए हैं। जिसमे 3 लोगो को मस्तिष्क में गहरी चोट आयी है। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती कर इलाज युद्धस्तर पर प्रारम्भ कर दिया है। इस दुर्घटना के पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी द्वारा प्रशासनिक टीम के अंतर्गत भानपुरा तहसीलदार मनोज शर्मा और सब इंस्पेक्टर लाखन सिंह राजपूत को घटनास्थल पर भेजा गया। यह प्रशासनिक टीम मृतकों व घायलों को मन्दसौर प्रशासन की तरफ से जितनी भी सहायता हो सकती है वह पूरी सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय भीलवाड़ा में भर्ती करा दिया गया है।

Videos similaires