Oscars 2020- Brad Pitt को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड

2020-02-11 1

ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में एक्टर ब्रैड पिट को फिल्म 'Once Upon A Time In Hollywood' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई। यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला। इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था। पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए...’’

विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/

Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi

Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/