भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ का दिल्ली चुनाव पर बयान सामने आया है। उन्होनें कांग्रेस के खाता न खुलने के सवाल पर कहा कि यह तो हम पहले से ही जानते थे, लेकिन आप बीजेपी का हाल देखिए। मोदी के सबसे करीब दिल्ली है लेकिन फिर भी वो दिल्ली की जनता का दिल नहीं जीत पाए। जनता ने विकास के आधार पर वोट दिया है। वहीं शाहीनबाग के मुद्दे पर कहा कि जनता ने बीजेपी को नाकार दिया है। केंद्र के नेता कोई बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते केवल सीएए, एनआरसी और पाकिस्तान के मुद्दे में उलझे हैं। उन्होनें सवाल उठाते हुए कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्यो कोई वॉर हो रही थी जो सरकार ने आधी रात तक संसद में सीएए के लिए कार्रवाई की गई। बता दे कि सीएम कमलनाथ ने राइट टू वॉटर कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे, दरअसल मध्यप्रदेश में पानी का अधिकार देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत सरकार ने अब खुली चर्चा करना तय किया है। यह खुली चर्चा आज मिंटो हाल में होगी। इसमें जल पुरूष राजेंद्र सिंह से लेकर अन्य बड़े विशेषज्ञों को बुलाया है।