हेल्थ सेक्टर के लिए ये बजट काफी अच्छा है- दिव्यान्शु त्रिपाठी

2020-02-11 2

बजट को ले कर कई कयास लगाए जा रहे थे अब जब बजट सामने आ गया है तो जानते हैं कि ईज़ी पॉलिसी के सीईओ, दिव्यान्शु त्रिपाठी से की उनकी नज़र में साल 2020 का बजट कैसा रहा। उन्होनें अपनी चर्चा में बताया कि इस बजट में नए टैक्स स्लेब्स आए हैं जिनको समझने के लिए काफी केल्क्युलेशन कीं जरूरत पड़ सकती है देखें ये पूरा विडियो।