लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में समिट बिल्डिंग स्थित माय बार हेडक्वार्टर में शनिवार देर रात बवाल हो गया। बार में रुपए देकर प्रवेश करने वाले युवक को वहां के मैनेजर, गार्ड और कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पीडि़त ग्राहक ने देर रात में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के दो दिन बाद पुलिस ने सोमवार शाम को एफआइआर दर्ज की। मो दानिश ने पुलिस को बताया कि बीते 8 फरवरी को करीब 10 बजे वो माई बार हेडक्वाटर्स समिट बिल्डिंग विभूखिण्ड में पार्टी के लिए गए थे जिसके लिए उन्होनें दो हजार रुपए की एंट्री फीस दी थी। लेकिन फोन आने पर वो बाहर गया जब वापस अंदर आने की कोशिश की तो गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। अचानक ही उनमें से दो गार्ड अचानक गाली देते हुए बेरहमी से पीटने लगे। जिसकी वजह से सर और होंठ पर चोट आई। और मारपीट के बाद स्टाफ और मैनेजर घायल को छोड़ कर भाग गए। घटनास्थल से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को तलाशा जा रहा है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।