निशुल्क नेत्र शिविर 500रोगियों की हुई जांच

2020-02-10 4

मंदसौर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संधारा में आयुष विभाग मन्दसौर दुवारा निःशुल्क मेगा शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ भगवान धन्यवन्तरी जी को माल्यार्पण कर किया गया। शिविर की अध्यक्षता ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ सिसोदिया जी व आयुष विभाग के ए. एम.ओ.डॉ. प्रकाश परिहार ने किया गया। शिविर में आयुष विभाग डॉ. लोकेश बिरले, डॉ. श्याम साँसरी, डॉ. नरवरसिंह ,राकेश जोशी व आयुष विभाग की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर में गांव संधारा और आसपास के ग्रामीण अंचलो से करीब 500 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां आयुष विभाग दुवारा वितरित की गई । और भविष्य में भी 3-3 माह में आयुष विभाग दुवारा ग्राम संधारा में केम्प लगाकर आम नागरिकों को आयुर्वेद की तरफ मोड़ने का काम आयुष विभाग कर आम जनता को लाभ पहुचाने का काम करता रहेगा।

Videos similaires