कांधला सरकारी अस्पताल में लगाया गया आंखों का निशुल्क कैंप

2020-02-10 2

जनपद।  शामली के कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल पर आंखो का निशुल्क कैंप लगाया गया।  जिसमें चिकित्सको द्वारा मरीजो की आंखो की निशुल्क जांच कर चश्मे व दवाई वितरित  किए गए।  इस दौरान नगर एवं क्षेत्र के दर्जनों मरीज़ो ने  नए कैप में पहुंचकर लाभ उठाया। सोमवार को  स्वस्थ विभाग की ओर से कस्बे के सरकारी अस्पताल पर आंखो के चिकित्सक प्रवेंद्र कुमार ने आखो का कैंप लगाकर सैकड़ो मरीजो की आंखो की निशुल्क जांच कर, चश्मे व दवाई वितरित किए। इस दौरान क्षेत्र से आए सैकड़ो मरीजो ने अपनी अपनी आंखो की जांच कराई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल पर आंखों का निशुल्क कैंप लगाया गया था। मरीजो की आंखो की जांच कर चश्मे व दवाई वितरित किए गए , और जो ऑपरेशन लेख हैं उन्हें जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भेजा जा रहा है।

Videos similaires