जालौन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चुर्खी थाना क्षेत्र में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में असलहे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। वहीं मौके से पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बतादें कि जिले की स्वाट टीम को मुखबिर से सुचना मिली थी कि चुर्खी थाना क्षेत्र में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसपर पुलिस ने थाना पुलिस की मदद से क्षेत्र में संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री में छापेमारी की जहां से पुलिस को चोरी किये गए लाइसेंसी असलहे, देशी निर्मित असलहों को साथ साथ उन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने मौके से पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।