उन्नाव -बेहटा भवानी में चाय दुकानदार का शव उसके ही घर की चारपाई पर मिला

2020-02-10 6

(उन्नाव)बीघापुर थाना क्षेत्र के बेहटा भवानी में रहने वाले युवक का शव उसके ही घर में चारपाई पर मिला है, पत्नी शव को देखकर बदहवास हो गई। पिता ने ठंड लगने या हार्ट फेल होने से मौत की आशंका जताई है ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  बीघापुर थाना क्षेत्र के बेहटा ससान में युवक एक मांगलिक समारोह में शामिल होने गया था, रात 11:00 बजे घर पहुंचा और चारपाई पर सो गया ,सुबह अधिक देर तक न  उठने  पर पत्नी ने उसे जगाने की कोशिश की, पति की सांसे रुकी देख पत्नी परेशान हो गई ,घर मे कोहराम मच गया, मौके पर  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मृतक युवक की गढाकोला मार्ग पर बेहटा भवानी में चाय की दुकान थी व वही पर  उसका घर भी था। 

Videos similaires