जालौन पहुंचे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जेएम को लंबी फटकार लगाई, मामला जालौन के आटा टोल प्लाजा के पास का है जहां ऊर्जा मंत्री का काफिला जालौन से आटा की ओर आ रहा था तभी आटा टोल प्लाजा के पास मंत्री जी को एक खेत में टूटे हुए तार औक जमीन को स्पर्श करते हुए तार खंभों पर लटके दिखाई दिए। जिसे देख मंत्री बीच रास्ते में रुक गए और मंत्री ने विद्युत विभाग के जेएम को बुलाकर लंबी फटकार लगाते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर इन टूटे हुए तारों को सही किया जाए, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।