बकेवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ संग्राम, 2 महिलाएं घायल

2020-02-10 8

इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मिटठे में प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडो में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम सराय मिटठे निवासी संतोष कुमार और उम्मेद बाबू एक प्लाट पर कब्जे को लेकर भिड़ गए। दोनों पक्ष आमने-सामने होकर एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे, जिसकी सूचना दोनों पक्षों के समर्थकों को हुई हाथों में लाठी डंडो से लैस होकर एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए आपस में लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें प्रथम पक्ष अनीता व दूसरे पक्ष से श्रीदेवी गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना पर एस एस आई सुरेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोग पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए । गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को थाना पुलिस ने उपचार के लिए सी एच सी महेवा भिजवाया।

Videos similaires