शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र कि उवरिया गांव के पास सोमवार को कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। दरअसल सुबह 7 बजे कानपुर से बारात करके बांकेबिहारी, अपने बड़े भाई राधेमोहन पाण्डेय और भतीजे शिवम पाण्डेय के साथ वापस शाहजहांपुर जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार उबरिया मन्दिर के निकट पहुंची तो कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें बांकेबिहारी की मौके पर मौत हो गई और उनके बड़े भाई राधेमोहन पांडेय और भतीजा शिवम पांडेय बुरी तरह घायल हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।