ट्रैक्टर लेकर दुल्हन को विदा कराने आया दूल्हा

2020-02-10 215

जालंधर. पंजाबी अनूठी शान-ओ-शौकत के लिए जाने जाते हैं। बात अगर ब्याह-शादी के माहौल की हो तो फिर पंजाबियाें का टशन और भी अलग होता है। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से पंजाबी युवाओं ने ब्याह-शादी में फिजुलखर्च से बचते हुए समाज को नई दिशा देने का बीड़ा उठा रखा है। इससे दोहरे फायदे होते हैं एक तो घर में जो व्हीकल है, उसी से काम चला दूसरी गाड़ी बुक करने की जरूरत नहीं पड़ी, दूसरा लीक से हटकर इंजॉय हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन जाता है, सो अलग। इसी तरह जालंधर में रविवार को एक अनूठी शादी देखने को मिली। ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा एनआरआई दूल्हा अपने सपनों की रानी को ट्रैक्टर पर विदा कराकर लाया है। हालांकि वैलेंटाइन वीक में हुई इस शादी को यादगार बनाने की पेशकश खुद फैशन डिजायनर दुल्हन जैसमीन की थी।

Videos similaires