Delhi के Gargi College में Girl Students से छेड़छाड़ का आरोप। वनइंडिया हिंदी

2020-02-10 1,062

There has been an uproar after a case of molestation of female students in Delhi's Gargi College. The girls alleged that on February 6, some outsiders entered the college campus on drunkenness and allegedly molested her. The incident took place during the 3-day festival 'Rewari'. Let us know that a video of Gargi College has also surfaced on social media, claiming that some people are breaking the doors of campus.

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद हंगामा मचा हुआ है। छात्राओं का आरोप है कि 6 फरवरी को कुछ बाहरी लोग शराब के नशे में कॉलेज कैंपस में घुसे और कथित रूप से उनके साथ छेड़खानी की। ये घटना 3 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल 'रेवरी' के दौरान घटी। बता दें कि गार्गी कॉलेज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ लोग कैंपस का दरवाजा तोड़ रहे हैं।

#Delhi #GargiCollege #DelhiPolice