asaduddin-owaisi-at-anti-caa-rally-will-not-show-documents-he-will-show-his-chest-to-oncoming-bullet
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, इस कानून को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला जारी है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि वह कागज नहीं दिखाएंगे और सीना दिखाकर कहेंगे 'मारो गोली मारो।'
असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली, मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।' ओवैसी ने कहा कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा।'