हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के नरिया खेड़ा में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई और गोली चली। इससे गांव निवासी पप्पू, उसके पिता भैयालाल और भाई संतोष घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां पप्पू की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद नाराज भाकियू नेताओं ने थाने का घेराव किया और प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार ने किसी तरह मामला शांत कराया है। घायल संतोष ने बताया कि उसने गांव में जमीन खरीदी थी जिस पर वह अपना निर्माण करा रहा था। इसी बीच पिहानी थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार जोगी अपने साथियों के साथ आया और मारपीट करने लगा।आरोप है कि उसने तमंचे से फायर कर दिया। घटना की सूचना के बाद भाकियू ने थाने का घेराव कर लिया।सूचना पाकर एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।