खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर नंदलाल पुरवा निवासी महबूब

2020-02-09 9

लखनऊ : खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर नंदलाल पुरवा निवासी महबूब। गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहशिशा नंदलाल पुरवा में एक महबूब नाम का व्यक्ति जो काफी गरीबी में मुफलिसी में अपना जीवन यापन कर रहा है जिसके पास ना तो रहने को घर है और ना किसी प्रकार का कोई कारोबार।  किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन गुजर-बसर कर रहा है।  इस बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो पता चला कि उसके  दबंग भाई जबरन आवास बनने नहीं दे रहे जबकि सरकार के द्वारा उसे आवास दिया गया है।  इस संबंध में उसने अपनी फरियाद अधिकारियों से लगाई लेकिन धनबल बाहुबल के कारण उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, इसके कारण उसका जीवन खुले आसमान के नीचे कट रहा है। हमारी सरकार गरीबों को हर सुविधाएं मुहैया करा रही है , लेकिन न्याय व्यवस्था इतनी जटिल है गरीबों को न्याय मिलना मुश्किल है, क्योंकि न्याय मिलने में काफी समय लगता है, काफी धनबल खर्च होता है।  कोई गरीब व्यक्ति के पास न तो धन होता है और न ही बल होता है, इसलिए उसे न्याय नहीं मिल पाता।  कहीं पर भी प्रार्थना पत्र देता है तो दिशा निर्देश दिया जाता है कि राजस्व टीम निपटारा करेगी।  राजस्व टीम की हिलहवाली से मामला नहीं निपट पा रहा है ,और गरीब को न्याय नहीं मिल पाता है। सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

Videos similaires