गोंडा :एक तरफ घर मे बेटी की शादी की तैयारियां जोरो से चल रही थी।कुछ ही दिनों में बेटी ससुराल जाने वाली थी हाथ पीले होने वाले थे।गरीबी में बेटी के शादी के लिए सब कुछ बड़े अरमान से बनावाया था।लेकिन शायद अग्नि देवता को बेटी की विदाई पसन्द नही थी।घर मे लगी आग से बेटी के दहेज के सामान के साथ पिता के अरमान भी जल कर राख हो गये। यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया क्षेत्र के चिलहरिया गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग ने कई घरों को राख का ढेर बना दिया।पीड़ित जबरील के घर मे कुछ समय बाद बेटी की शादी थी, आग मे शादी का सारा सामान ज़ेवर,पैसा घर सब जल कर राख हो गया।फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर समय से मौके पर नही पहुचने के चलते ग्रामीणों ने खुद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।लेकिन जब तक आग बुझाई गयी सब कुछ जलकर राख हो चुका था।और चारो तरफ सिर्फ बचा, वो राख का ढेर था।