कोरोना वायरस: वायरल फीवर के मरीजों की बढ़ाई गई निगरानी

2020-02-09 4

शामली : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष ऐतिहात बरत रहा है. इन दिनों वायरल फीवर के मरीजों में वृद्धि होने पर विभाग अलर्ट मोड़ में है. शामली में सीएमओ ने वायरल फीवर के मरीजों में कोराना वायरस और एच 1 एन 1 वायरस के लक्षण जांचने के निर्देश डाक्टरों को दिए हैं.   सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीज भी आ रहे हैं. डाक्टरों को समझाया गया कि यदि वायरल फीवर के किसी मरीज में कोरोना वायरल और एच—1, एन—1 वायरस के लक्षण मिलते हैं, तो उन्हें जांच के लिए भिजवाया जाए. कोराना वायरस के तीन मुख्य लक्षण हैं. लंबे समय तक बुखार होना, खांसी और सांस का फूल जाना.  इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति चाइना से आया है, तो उसे तुरंत आइशोलेशन वार्ड में रखकर जांच और उपचार कराना है.

Videos similaires