गैस रिफलिंग के दौरान अचानक आग लगी

2020-02-09 1

झाँसी। मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरोख में गैस का अवैध रूप से रिफलिंग की जा रही थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई। गैस रिफलिंग के वक्त लगी आग अवैद्य  रूप से गैस रिफलिंग के  वक़्त  लगी आग मारुति बेन मालिक आनन-फानन में दमकल को सूचना कर आग पर काबू पाया गया।