जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत

2020-02-09 32

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अखंड नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में विवाद इतना बढ़ा वृद्ध की मौके पर जान चली गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार घटना अखण्डनगर थाना क्षेत्र के रूपईपुर गांव की है। मृतक जगदीश दूबे से गांव के दूसरे पक्ष से खडण्जा बिछाने को लेकर रविवार को विवाद हुआ। दूसरे पक्ष रास्ते को अवरूद्ध करते हुए निर्माण करा रहा था। इस बात का मृतक जगदीश दूबे ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष से लोग लाठी और डंडे खींच कर सामने आ गए। बात इस हद तक बढ़ी के विपक्षियों ने पहले जगदीश को पीटा फिर धक्का दे दिया। वो जमीन पर जा गिरा और उसके सिर में चोट आ गई। जब तक लोग जगदीश को उठाते वो बेसुध हो चुका था। आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी अखंड नगर लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नही मिली है। जैसे ही पुलिस को तहरीर मिलेगी कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Videos similaires