श्रावस्ती: वनविभाग ने अवैध लकड़ी समेत ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त

2020-02-09 0

श्रावस्ती जनपद में इस वक्त अवैध कटान काफी जोरो पर चल रहा है। अवैध कटान ज्यादातर देर रात्रि नहरों के साथ जंगलो में किया जा रहा है। इसी क्रम में वनविभाग ने आज मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए देर रात्रि अवैध कटान की यूकेलिप्टिस की लकड़ी समेत ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। जबकि ट्रैक्टर चालक व इस कारनामे के जिम्मेदार ब्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि ट्रैक्टर ट्राली को रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया है। मामला श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट रेंज के बालकराम पुरवा का है। जहां के नजदीक स्थित सरयू नहर खंड 6 से पेड़ों की अवैध कटान कर उसे रात्रि 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली से बाहर भेजा जा रहा था। तभी मुखबिर द्वारा इस मामले की वन विभाग को सूचना मिल गयी। तुरन्त ही वन क्षेत्राधिकारी आर.पी.चौधरी ने रात्रि 12 बजे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो अभियुक्त घने कोहरे और अंधियाले का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए। वनकर्मियों ने आरोपियों को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन सफल नही हुए। वनकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय लाकर सीज करने की कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गए है।

Videos similaires