The result of exit poll of Delhi assembly elections is going to shock the Bharatiya Janata Party. After smog and aggressive campaigning, the party is reaching the double digits but seems far away from power. Meanwhile, on Saturday evening, former BJP President and Union Home Minister Amit Shah has called a meeting of the party. In this, party chief J.P. Nadda, Union Minister Prakash Javadekar, Piyush Goyal, all seven MPs of Delhi and some other Union ministers were called.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे भारतीय जनता पार्टी को झटका देने वाला है. धुंआधार और आक्रामक प्रचार के बाद पार्टी दहाई अंक में तो पहुंच रही है लेकिन सत्ता से काफी दूर दिख रही है. इस बीच शनिवार की शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की एक बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, दिल्ली के सभी सात सांसदों सहित कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया गया.
#DelhiExitPolls #DelhiElection #AmitShah