फतेहपुर -दुश्मन ने दुकानदार को जिंदा जलाने का प्रयास किया

2020-02-08 9

थरियाव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात सो रहे दुकानदार को अज्ञात लोगों ने दुकान  के अंदर आग लगा दी।अचानक आग की चपेट आने के कारण दुकानदार झुलस गया। बिलंदा गांव निवासी आन्नद तिवारी नेशनल हाईवे पुल के पास 5 वर्षो से लगातार चाय की दुकान खोल कर परिवार का भरण पोषण चल रहा था।दुकानदार आन्नद तिवारी ने बताया कि रात मे दुकान के अंदर तख्त पर सो रहे थे।रात मे अचानक अज्ञात लोगों ने मुझे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है।जबकि जिधर समान रखा है।उधर आग नहीं लगाई गई।जिस साइड हम सो रहे थे।उसी तरफ तख्त पर पर आग लगाकर फेंक दिया गया।और मेरे ऊपर जब रजाई जलने लगी तो मेरी नीद खुली तो उठ कर बाहर निकल कर पानी डालकर आग बुझाई। कहा कि मेरी किसी ने दुस्साहस करते हुए मुझे जिंदा जलाने का पुरा प्रयास किया गया। पीडित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कटियार ने बताया कि इस मामले में जाँचपडताल किया जा रहा है।

Videos similaires