झाँसी -बबीना ब्लॉक के थाना ऱक्षा के ग्राम इमलिया मैं चल रही है

2020-02-08 9

झांसी इमलिया गांव मे करीब एक दर्जन से ज्यादा मिनी कलारिया चल रही है जुआ से लेकर कच्ची शराब का गोरखधंधा किया जा रहा है गांव में स्कूल के समीप ही कच्ची शराब बेची जा रही है गांव के लोगों द्वारा बताया गया दिन भर शराबियों का स्कूल के समीप जमावड़ा लगा रहता है स्कूल जाने के लिए छात्र छात्राओं को नशेड़ीओ के बीच से होकर गुजरना पड़ता है पुलिस की आंख के नीचे कच्ची शराब का गोरख धंधा किया जा रहा है पुलिक।कुम्भकर्ण।की।नींद सो।रही।है गांव में ऐसा नहीं पुलिस को मालूम ना हो लेकिन सत्ता की हनक दिखाते हुए कच्ची शराब बेची जा रही है योगी सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है प्रेस रिपोर्टर गोविन्द यादव बबीना

Videos similaires