अलग-अलग EXIT POLL के अनुमान सामने आ चुके हैं और अब सभी पार्टियों के नेता अपनी 'सुविधा' के हिसाब से इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. जहां एक तरफ सारे एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दावा किया है कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि नतीजे आने के बाद EVM को दोष न दिया जाए.