इटावा -परिवार के लोगों ने फोड़ा महिला का सर महिला ने महेवा चौकी में शिकायत पत्र दे

2020-02-08 5

इटावा -बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी में पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र दिया ,उसमें बताया  कि परिवार के लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं, जिसका वह विरोध किये जाने पर  उसके साथ और  बेरहमी से मारपीट की जाती है।  पीड़ित महिला को परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे ईंट पत्थर से बेरहमी से पीटा, जिससे उसका सर बुरी तरह  से जख्मी हो गया, पीड़ित महिला ने महेवा चौकी में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस नेआश्वासन  दिया की  जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Videos similaires