द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बिछड़ी दो बहनें 78 साल बाद मिलीं

2020-02-08 1,150

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बिछड़ी दो बहनें 78 साल एक टीवी शो की वजह से मिल गईं। इस दौरान दोनों ने टीवी शो और पुलिस को शुक्रिया कहा। आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने पिछले महीने हुई दोनों की मुलाकात के फुटेज अब जारी किए हैं। इनमें 92 साल की यूलिया और 94 साल की रोजलिना खारितोनोवा एक दूसरे को गले लगाती नजर आती हैं। पुलिस ने बताया कि यूलिया की बेटी ने टीवी शो में मां और मौसी की कहानी बताई। फिर दोनों का एक-दूसरे से संपर्क हो सका।