लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिटी में भौतिकी विभाग द्वारा "सतत पर्यावरण और जलवायु" पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. ए.एस. सिन्हा, डीएसटी के कार्यकारी वैज्ञानिक प्रोफेसर विनीत सैनी, कुलपति पकंज अग्रवाल, चांसलर पूजा अग्रवाल, कुलपति एस.के. सिंह, कुलसचिव यू.के. सिंह, निदेशक बी.एम दीक्षित, सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. जीएन तिवारी और भौतिक विज्ञान के विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित थे।