शामली: पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, एसपी ने किया खुलासा

2020-02-08 16

शामली पुलिस ने थानाभवन में हुए संजीव हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस खुलासे के अनुसार पत्नी ने ही अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।    दरअसल 27 जनवरी को थानाभवन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था। मृतक की पहचान थानाभवन क्षेत्र के गांव नौजल निवासी संजीव के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मृतक के साले संजय की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में शनिवार को जनपद की पुलिस लाइन में हत्या का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात में मृतक की पत्नी रानी, नौजल गांव के ही मुकेश और बझेड़ी झिंझाना निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी का सोनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे कोर्ट मैरिज करना चाहती थी, जिसकी भनक संजीव को लग गई थी। आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने सोनू और अपने एक अन्य पूर्व प्रेमी मुकेश के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। सोनू और मुकेश संजीव को लेकर खेत में गए, जहां पर उसे शराब का सेवन कराने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। 

Videos similaires