श्रावस्ती: युवक की निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

2020-02-08 1

श्रावस्ती में एक युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना मल्हीपुर क्षेत्र के तेंदुआ बरांव का है। जहां एक व्यक्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई और उसका शव उच्च प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ बरांव के बगल गेहूं के खेत के पास फेंक दिया गया। सुबह जब ग्रामीण खेत को जा रहे थे तब उन्होंने लाश देखी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गांव में पहुंचकर परिजनों को दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी साथ मौके पर कई थानों की पुलिस भी पहुंच गयी। वही मृतक की माता का कहना की देर रात मृतक के मोबाइल पर किसी का फोन आया था उसके बाद उनका लड़का शौच के बहाने घर से निकल गया। लेकिन लौट कर घर नही पहुंचा थोड़ी देर बाद उसकी खोजबीन भी की गई। सुबह उसकी हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस को सूचना मिलते ही एसपी एएसपी सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires