चीन के वुहान में कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को खाने में कछुए का मांस दिया जा रहा है। अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीजों को खासतौर पर यह रात के खाने में दिया गया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन के इस फैसले पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं क्योंकि माना जा रहा है कि चमगादड़ का सूप पीने से ही कोरोनावायरस इंसानों में पहुंचा। कोरोनावायरस के संक्रमण की शुरुआत वुहान से हुई है जिससे यहां 638 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।