हरदोई: शाहाबाद पुलिस ने पकड़े एक दर्जन जुआरी

2020-02-08 28

हरदोई के शाहाबाद थाना पुलिस ने कस्बा स्थित मोहल्ला अल्लाहपुर इब्नेजई में चल रहे एक जुए के फड़ पर धाबा बोलकर लगभग एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें जिस जगह पर पुलिस ने धाबा बोलकर जुआरियों को पकड़ा वह जगह जुए के लिए पूरे कस्बे में प्रसिद्ध है। मोहल्ला अल्लाहपुर इब्नेजई में अए दिन जुआरियों के फड़ सजते रहते है। आज भी मोहल्ले के खाली पड़े बग्घर में जुए का फड़ सजा हुआ था और जुआरी पूरे जोश में दांव पर दांव लगा रहे थे। तभी अचानक थाना पुलिस ने धाबा बोल दिया। पुलिस के इस तरह से धाबा बोलने से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मुन्ना पुत्र जहीर मिस्त्री, आफाक पुत्र अशफाक, राजा पुत्र अशफाक, यासीन पुत्र बुल्ला व शरीफ पुत्र बुल्ला, मुईन पुत्र रोजी, यूसुफ पुत्र अजमत, मोहम्मद उमर तथा राशिद को मौके पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज संत प्रसाद उपाध्याय के कोतवाली शाहाबाद का चार्ज लेने के बाद जुआरियों की धरपकड़ अभियान में तेजी आयी है। जिससे जुआरियों में दहशत व्याप्त है।

Videos similaires