Maghi Purnima 2020 : माघी पूर्णिमा ब्रह्ममुहूर्त से शुरू होगी डुबकी, स्नान दान मुहूर्त और महत्त्व

2020-02-08 213

The fifth main bathing festival of Magh month is Maghi Purnima, Sunday, February 9. On this day, lakhs of devotees will take a dip of faith at various ghats of Ganga-Yamuna including Brahmuhurta. By taking a full moon bath, the devotees will get a virtue equal to the bath in the month of Magh. In Magha Nakshatra of Magha, it is best to get the blessings of ancestors. This coincidence gives the message of immortality on the full moon. From this day onwards, Kalpavas, which starts from Paush Purnima, will also end. At the same time, Kalpavasi will bid farewell to the rituals of law and will depart by gathering spiritual power from the confluence. At the same time, the saint-mahatma Trijata will go after bathing.

माघ मास का पांचवां मुख्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा रविवार, 9 फरवरी को है। इस दिन ब्रह्मुहूर्त से संगम समेत गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। पूर्णिमा स्नान करने से श्रद्धालुओं को माघ मास के स्नान के बराबर पुण्यफल मिलेगा। माघ के मघा नक्षत्र में पितरों की कृपा प्राप्त करना श्रेष्ठकर होता है। यह संयोग पूर्णिमा पर अमरत्व का संदेश देता है। इसी दिन से संगम की रेती पर पौष पूर्णिमा से शुरू हुए कल्पवास का भी समापन होगा। साथ ही कल्पवासी विधिविधान से दान-पूजन कर संगम की रेती से आध्यात्मिक शक्ति बटोर कर विदा होंगे। वहीं संत-महात्मा त्रिजटा स्नान के बाद जाएंगे।

#MaghiPurnima2020 #MaghiPurnimaSnanDaan #MaghiPurnimaMuhurat

Videos similaires