कैराना: जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई विधायक की कोर्ट में पेशी

2020-02-07 10

शामली: धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजे गए सपा विधायक नाहिद हसन की एफटीसी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने विधायक की रिमांड अवधि 24 फरवरी तक बढ़ा दी है। कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को गत 24 जनवरी को एफटीसी कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया था। विधायक पर जमीन की खरीद-फरोख्त में करीब 74 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। शुक्रवार को विधायक की 14 दिन की रिमांड अवधि पूरी हो गई। विधायक के अधिवक्ता इंतजार अहमद ने बताया कि उक्त मामले में विधायक की एफटीसी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने विधायक की आगामी 24 फरवरी तक की रिमांड अ​वधि बढ़ा दी है।

Videos similaires