शामली के कैराना ब्लॉक में दिव्यांगजन सहायता शिविर में दिव्यांगों ने उपकरणों के लिए आवेदन किए। इस दौरान दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। शुक्रवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से खंड विकास कार्यालय परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ट्राई साइकिल, बैसाखी, केलीपर आदि उपकरण के लिए दर्जनों दिव्यांगों ने अपने आवेदन पत्र जमा कराए। वहीं, दिव्यांगता में 40 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनकी जिला अस्पताल से आई टीम द्वारा जांच की गई। इनमें मौके पर ही 32 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिए गए। इस दौरान एसीएमओ डॉ. अनिल मलिक, डॉ. श्रीकांत शर्मा, डॉ. नरेंद्र, डॉ. सोहनपाल सिंह, डॉ. राजनिवास व सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।