शामली में दो पक्षों के बीच का मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2020-02-07 6

शामली जनपद में दो पक्षों के बीच लाइव मारपीट का मामला सामने आया है...स्कूटी सवार युवको व एक शोरूम मालिको के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है...स्कूटी हटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोप है कि स्कूटी सवार दबंगों ने शोरूम मालिक पर हेलमेट व लात घुसा से मारपीट कर दी...जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास के दुकानदार शोरूम पर पहुंचे...जिसके बाद शोरूम कर्मचारियों ने तीनों युवकों को मौके पर दबोच लिया और लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई की...शोरूम मालिकों द्वारा आरोपियों की पिटाई करने का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया...जहां पर शोरूम कर्मचारियों ने तीनों युवकों की जबरदस्त पिटाई की...हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दोनों पक्षों के सभी लोगों को हिरासत में ले लिया,और थाने ले आई...मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रिज कलेक्शन क्लॉथ शोरूम का है...जहां पर यह हंगामा हुआ है, बारी-बारी दोनों पक्षों के बीच मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं...फिलहाल पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है...वहीं जब हमने सीओ सिटी जितेंद्र कुमार से इस मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया दोनों ही पक्षों की तरफ से फैसला नामा दे दिया गया है...जो कि एक दूसरे पर कारवाही नहीं चाहते हैं...फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों से पूछताछ कर रही है...और मामले में जानकारी मिलने के बाद ही उच्चतम कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires